आपणी हथाई न्यूज,इसी मंगलवार को देश की सबसे प्रतिष्ठित प्रतियोगिता परीक्षा यूपीएससी (IAS) का परिणाम जारी किया गया। पूरे भारत के लगभग हर राज्य से अनेक युवाओं ने इस परीक्षा में सफलता हासिल की,लेकिन भारत के एक राज्य से पिछले नौ सालों से कोई भी युवा यूपीएससी परीक्षा को पास नही कर पाया है और वो राज्य है मिजोरम। मिजोरम को छोड़ पूर्वोत्तर के दूसरे राज्यों से युवा इस साल भी चयनित हुए है।
असम से 6,नागालैंड से 4,मणिपुर से 4,अरुणाचल प्रदेश से 3,मेघालय-सिक्किम-त्रिपुरा से भी एक-एक अभ्यर्थी सफल हुआ है, लेकिन मिजोरम से कोई सलेक्ट नही हुआ है। मिजोरम सरकार भी राज्य के युवाओं के यूपीएससी में सलेक्ट न होने से चितिंत है, इसी लिए मिजोरम सरकार ने पुरी प्रक्रिया अपनाकर पिछले साल 40 युवाओं को सलेक्ट कर राज्य सरकार के खर्चे पर तैयारी करवाई लेकिन परिणाम फिर भी सिफर रहा। मिजोरम युवा आयोग के अध्यक्ष वनलालतनपुइया ने कहा कि हमने हमारे बच्चों में इस परीक्षा के लिए चिंगारी जगाई है, उम्मीद है कि अगले साल तक वांछित परिणाम मिलेंगे। अंतिम बार साल 2014 में मिजोरम के ग्रेस पचुआउ IAS के लिए सलेक्ट हुए थे।
मनोज रतन व्यास