बड़ी खबर : गहलोत ने की बड़ी घोषणा, अब हर कैटेगरी को 100 यूनिट फ्री बिजली, हर वर्ग को मिलेगा अब ये फायदा भी - Aapni Hathai - आपणी हथाई
Home खटाखट स्टोरी बड़ी खबर : गहलोत ने की बड़ी घोषणा, अब हर कैटेगरी को 100 यूनिट फ्री बिजली, हर वर्ग को मिलेगा अब ये फायदा भी

बड़ी खबर : गहलोत ने की बड़ी घोषणा, अब हर कैटेगरी को 100 यूनिट फ्री बिजली, हर वर्ग को मिलेगा अब ये फायदा भी

बड़ी खबर : गहलोत ने की बड़ी घोषणा, अब हर कैटेगरी को 100 यूनिट फ्री बिजली, हर वर्ग को मिलेगा अब ये फायदा भी

आपणी हथाई न्यूज, राजस्थान के मुखिया सीएम अशोज गहलोत ने बुधवार की रात एक घोषणा कर दी है जिससे प्रदेशवासियों के हित में बताया जा रहा है वही राजनीतिक पंडित इसे आगामी चुनावों को साधने की कोशिश बताग रहे है। बरहाल अब अशोक गहलोत ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर बताया है कि  राजस्थान के हर वर्ग के कंजूमर को शॉप यूनिट फ्री बिजली फ्री मिलेगी। यानी सो यूनिट बिजली का उपभोग करने पर कंजूमर को कोई भी भुगतान बिजली कंपनी को नहीं करना होगा वही अब 200 यूनिट तक कोई इलेक्ट्रिक सिटी फीस सर चार्ज शुल्क या परमानेंट शुल्क नहीं देना होगा।

https://twitter.com/ashokgehlot51/status/1663961142094626816?t=4gHUcUpkJ8ehpX7UfBHBOQ&s=19