आपणी हथाई न्यूज,
इंग्लैंड के पूर्व टेस्ट कप्तान जो रूट इन दिनों डॉन ब्रैडमैन की शैली में क्रिकेट खेल रहे है। जो रूट ने 1 जनवरी 2021 से अब तक खेले 33 टेस्ट मैचों में 96 रन प्रति मैच की औसत से 3181 रन बनाए है। कल रुट ने आयरलैंड के खिलाफ फिफ्टी लगाकर टेस्ट मैचों में 11 हजार पूरे कर लिए। पिछले ढाई सालों में रुट 12 शतक लगा चुके है। रुट ने 32 साल की उम्र में टेस्ट क्रिकेट में 11 हजार कम्प्लीट किए,वही इंग्लैंड के ही एलिस्टर कुक ने 31 की उम्र में ही 11 हजार बना लिए थे। भारत के सचिन तेंदुलकर ने 34 साल की उम्र में टेस्ट क्रिकेट में 11 हजार बनाए थे। रुट ने अब तक 130 टेस्ट मैच खेले है, सचिन ने 200 टेस्ट मैच खेलकर दुनिया मे सर्वाधिक 15921 रन बनाए थे। रुट सचिन से लगभग 5000 रन दूर है और अगर यही फॉर्म बरकरार रही तो अगले 4 सालों में सचिन के रिकॉर्ड को आसानी से तोड़ देंगे। इस लिस्ट में विराट कोहली कहीं आसपास ही नही है। विराट कोहली 34 साल के हो चुके है, उनके टेस्ट क्रिकेट में 8416 रन ही है,लगता नही विराट अब सचिन के टेस्ट क्रिकेट के रिकॉर्ड के कहीं आसपास भी पहुंच पाएंगे।
मनोज रतन व्यास