आपणी हथाई न्यूज़, राजस्थान में कांग्रेस के भीतर बीते 4 साल से चल रहे घमासान के बीच पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने बीते दिनों एक बैठक कर मामले को शांत करने की कोशिश की लेकिन आज फिर प्रदेश के आपदा प्रबंधन मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने अपने बयान से एक बार फिर सियासत में गर्माहट ला दी है। पूर्व में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उदयपुर में हुई एक सभा के दौरान विधायकों एवं मंत्रियों को अमित शाह से लिए हुए पैसे वापस लौटाने की बात कही थी और आज मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने बड़ा आरोप लगाया है।
दरअसल आज कांग्रेस की जिला स्तरीय बैठक के दौरान पीसीसी सचिव काजी निजामुद्दीन की मौजूदगी में
कैबिनेट मंत्री गोविंद मेघवाल का बड़ा बयान देते हुए कहा
मुझे भी ख़रीदने के प्रयास किए गए थे,मैंने कहा पशु बेचे ख़रीदे जा सकते है इंसान नहीं। साथ ही मंत्री मेघवाल ने कहा कि मेरे पास इसकी रिकॉर्डिंग भी पड़ी होगी। हालांकि तुरंत इसके बाद उन्होंने माहौल को हल्का फुल्का करने की भी कोशिश की।
राजस्थान में चल रहे सियासी घमासान के बीच जब बात समझौते तक पहुंच रही है इस दौरान मंत्री गोविंद राम मेघवाल के इस बयान के बाद अब बड़ा सवाल यह है कि क्या राजस्थान में चल रहे सियासी घमासान के बीच कोई सुलह का रास्ता निकलेगा या इसी तरीके से बयान देकर सुलह के रास्ते को रोकने का प्रयास किया जाएगा। राजनीतिक पंडित अब मंत्री मेघवाल के इस बयान को लेकर यह भी कयास लगा रहे हैं कि यह बयान मंत्री जी से दिलवाया गया है वही मंत्री जी को नजदीक से जानने वाले लोगों का कहना है कि मंत्री जी अपनी बात बेबाकी से रखते हैं और ऐसे बयान वह गाहे-बगाहे देते रहते हैं।