आपणी हथाई न्यूज, बीकानेर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो एसीबी ने परिवादी की शिकायत पर कार्यवाही करते हुए सुरेश कुमार मीणा एवं रोहिताश मीणा हाल फर्म प्रतिनिधि भंवरिया इंफ्रा प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड (जोधपुर डिस्कॉम द्वारा अधिकृत) द्वारा 50000 रिश्वत की राशि की मांग कर व परेशान किया जा रहा था।
बीकानेर महा निरीक्षक सवाई सिंह गोदारा की सुपर विजन में एसीबी बीकानेर इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रजनीश पूनिया के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया और आज निरीक्षक श्रवण कुमार और उनकी टीम द्वारा ट्रैक की कार्यवाही करते हुए सुरेश कुमार पुत्र हरलाल सिंह निवासी ठिकरिया तहसील खंडेला जिला सीकर एवं रोहिताश मीणा पुत्र मालीराम निवासी श्रीमाधोपुर को ₹45000 रिश्वत राशि प्राप्त कर ₹5000 परिवादी को वापस लौटा कर ₹40000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
एसीबी को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई थी कि उसके पिता के नाम से जारी कृषि कनेक्शन को लगाने एवं सामान देने की एवज में सुरेश कुमार एवं रोहिताश मीणा द्वारा ₹50000 की रिश्वत की मांग कर लगातार परेशान किया जा रहा था जिस पर आज एसीबी बीकानेर ने ट्रैप कार्यवाही कर दोनों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।