आपणी हथाई न्यूज,कल राजस्थान के अनेक जिलों में मौसम ने बड़ी करवट ली। कल अजमेर जिले में करीब घण्टे भर तक बारिश हुई। बारिश के बाद ओले भी गिरे,बरसात के बाद तापमान में बड़ी गिरावट भी देखी गई। अजमेर के किशनगढ़ में बारिश से कृषि मंडी में रखा अनाज भी भीग गया। बीते 24 घण्टो में राजस्थान के पाली,नागौर,अजमेर,प्रतापगढ़,राजसमंद,जोधपुर जैसे जिलों में बारिश और ओलावृष्टि हुई। मौसम विभाग ने आगामी 24 घण्टे के लिए अलर्ट जारी किया गया है। उदयपुर,अजमेर,कोटा,जयपुर और भरतपुर सम्भाग के लिए अलर्ट जारी किया गया है। 30 से 50 किमी प्रति घण्टे की स्पीड से तेज़ हवाएं चलने का अनुमान मौसम विभाग द्वारा दिया गया है। बीकानेर में भी हल्की बूंदाबांदी होने की भी सम्भावना व्यक्त की गई है।
मनोज रतन व्यास