आपणी हथाई न्यूज,उड़ीसा रेल हादसे पर देश के रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक बड़ा बयान दिया है। रेल मंत्री ने उड़ीसा ट्रेन एक्सीडेंट की सीबीआई से जाँच करवाने की घोषणा की है। वैष्णव ने कहा कि हमने रेल हादसे के जिम्मेदारों की पहचान कर ली है, हादसा इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग में बदलाव की वजह से हुआ। रेल मंत्री ने कहा कि एक्सीडेंट साइट पर ट्रैक को पूर्ण रूप से मरम्मत कर ठीक कर दिया गया है और अब बिजली की लाइनों पर तेज गति से काम हो रहा है। रेल मंत्री ने कहा कि अस्पतालो में घायलों का ठीक ढंग से ईलाज हो रहा है, जल्द ही एक्सीडेंट साइट पर रेल यातायात शुरू करने की दिशा में लगातार काम हो रहा है।
मनोज रतन व्यास