भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष और सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन में आज एक नया मोड़ आ गया है। प्रदर्शन में शामिल पहलवान बजरंग पूनिया साक्षी मलिक और विनेश फोगाट आज नौकरी पर लौट आए हैं। वीडियो रिपोर्ट के अनुसार तीनों ही पहलवान रेलवे के कर्मचारी हैं और अमित शाह के साथ हुई मुलाकात के बाद तीनों ही पहलवान काम पर लौट आए हैं। हालांकि शुरू में इस तरीके की खबर भी आई की इन पहलवानों ने आंदोलन से भी अपना नाम वापस ले लिया है लेकिन इस पूरी घटना को लेकर साक्षी मलिक ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि इन सब की इस लड़ाई में हम में से ना तो कोई पीछे हटा है ना कोई पीछे हटेगा।
गौरतलब है कि भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों ने यौन शोषण का गंभीर आरोप लगाते हुए दिल्ली के जंतर मंतर के सामने प्रदर्शन कर रहे हैं। भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष के खिलाफ एक नाबालिग खिलाड़ी ने भी यौन शोषण का आरोप लगाया हुआ है इन सब आरोपों के बीच आज तीन पहलवानों ने नौकरी ज्वाइन कर ली है यह तीनों ही पहलवान रेलवे में नौकरी करते हैं और आज वह काम पर लौट आए हैं।