
आपणी हथाई न्यूज, राजस्थान विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगने में अब महज चार महीने का वक्त बचा है। इस बीच राजस्थान में ही दो नए राजनीतिक दलों के नामों की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। प्रगतिशील कांग्रेस और जन संघर्ष पार्टी नाम से रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू हुआ है। सूत्र बताते रहे है कि दोनों नाम पायलट गुट की ओर से रजिस्टर करवाए है। आगामी 11 जून को सचिन पायलट के पिता राजेश पायलट की पुण्यतिथि है। पायलट उसी दिन दौसा जिले में रहेंगे। क्या पायलट पिता की पुण्यतिथि पर नए राजनीतिक दल की घोषणा कर सकते है?या अंत में फिर कांग्रेस आलाकमान पायलट को एक बार फिर बड़ा कदम उठाने से रोक लेगी,11 जून का इंतज़ार करना होगा।
मनोज रतन व्यास