आपणी हथाई न्यूज,प्रदेश की गहलोत सरकार के एक कैबिनेट मंत्री का पिछले 1 साल से विवादों से नाता नहीं छूट पा रहा है। अब उन पर एक व्यक्ति ने पद दिलाने के नाम पर धोखाधडी के आरोप लगाए है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान कांग्रेस सरकार कैबिनेट मंत्री महेश जोशी के खिलाफ झोटवाड़ा थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है।
पीड़ित विलायत हुसैन ने जयपुर के झोटवाड़ा थाने में मामला दर्ज करवाते हुए कैबिनेट मंत्री और एक कथित बिचौलिए नित्तम शर्मा पर बोर्ड चेयरमैन बनाने का झांसा देकर 50 लाख रुपये लेने का आरोप लगाते हुए नामजद एफआईआर दर्ज करवाई है।
पीड़ित ने बताया कि 26 मई 2023 को वह महेश जोशी के सिविल लाइन स्थित बंगले पर गया और उनसे मुलाकात कर पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। इस पर महेश जोशी ने मुझे पहचानने से ही इनकार कर दिया और कहा जिसे पैसे दिए हैं, उसी से बात करो। आखिर में तंग आकर पीड़ित ने झोटवाड़ा थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है।