आपणी हथाई न्यूज,राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड शिक्षक भर्ती के रिजल्ट लगातार जारी कर रहा है,15 जून तक सभी परिणाम आने की पूरी उम्मीद है। इस बीच राजस्थान के शिक्षा विभाग ने चयनित शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया को तेज कर दिया है। राजस्थान का शिक्षा विभाग सभी चयनित अभ्यर्थियों का डबल वेरिफिकेशन करेगा।
डबल वेरिफिकेशन के लिए शिक्षा निदेशालय पहले चयनित अभ्यर्थियों की सूची को जिला शिक्षा के अधिकारियों को भेजेगा। उसके बाद जिला शिक्षा विभाग चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेज मंगवाकर सत्यापन करवाएगा।
सत्यापन से संतुष्ट होने पर अभ्यर्थी की नियुक्ति के लिए अभिशंषा जारी होगी। इसी आधार पर फिर चयनित अभ्यर्थियों को जिला आंवटित किया जाएगा। फिर हर अभ्यर्थी का कार्यग्रहण करने से पहले एक बार फिर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा। फ़िलहाल राजस्थान चयन बोर्ड हर रिजल्ट में दोगुने अभ्यर्थियों को सफल घोषित कर रहा है। सही दस्तावेज वालो को ही जल्द सिंगल लिस्ट में शामिल कर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
मनोज रतन व्यास