केशव को मिला स्वर्ण पदक
दिल्ली में आयोजित 66वीं राष्ट्रीय स्तरीय स्कूल प्रतियोगिता (भारोत्तोलन 19 वर्ष ) में राजस्थान के केशव बिस्सा ने 102+ भार वर्ग में स्वर्ण पदक प्राप्त किया।
शिविराधिपति सुनिल दत्त रंगा ने बताया कि केशव बिस्सा ने स्नेच में 132 कि ग्रा एवम क्लीन एन्ड जर्क में 156 कि ग्रा भार एवं कुल 288 कि ग्रा भार उठाकर स्वर्ण पदक हासिल किया एवं प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ भार उठाकर सर्वश्रेष्ठ प्रतियोगी का खिताब भी अपने नाम किया। ज्ञात रहे दिल्ली में आयोजित भारोत्तोलन प्रतियोगिता में राजस्थान दल के 9 छात्र एवं 9 छात्रा खिलाड़ी भाग ले रहें हैं। खिलाड़ियों के साथ प्रशिक्षक राजेश मित्तल, विशाल पारिक एवं मेनेजर राकेश पुरोहित , मनीषा कोचर एवं अनिल गोयल है।
बैडमिंटन में राजस्थान दल छात्र वर्ग ने जीता कांस्य पदक
66वी राष्ट्रीय विद्यालय बैडमिंटन 19 वर्ष छात्र/ छात्रा प्रतियोगिता के लिए राजस्थान दल 8 जून से 12 तक ग्वालियर में आयोजित हो रही बैडमिंटन प्रतियोगिता में राजस्थान छात्र दल ने जीता कांस्य पदक जीतकर राजस्थान का नाम रोशन किया है ! जिसमें टीम में कार्तिक जैन , कुणाल , वंश शर्मा , आदित्य , कार्तिकेय
राजस्थान टीम दल के प्रशिक्षक गोविन्द पुरोहित ( शा .शी .राजकीय सादुल स्पोर्ट्स स्कूल बीकानेर ) , अरुण शर्मा और दीपिका पाराशर है ।
टीम के कांस्य पदक जीतने पर राजस्थान शिक्षा मंत्री श्री डॉ बी डी कल्ला ने दूरभाष पर टिम और उनके कोच श्री गोविंद पुरोहित और अरुण शर्मा को हार्दिक बधाई दी ।वही राजस्थान माध्यमिक शिक्षा निदेशालय बीकानेर के खेलकूद विभाग के अरविंद जी व्यास और खेलकूद प्रभारी श्रीमान अशोक कुमार व्यास जी और ने टीम को बधाई दी व उज्ज्वल भविष्य मंगल कामना भी की ।टीम के चीफ़ दल प्रभारी मोहन लाल जिनगर ने टीम के अच्छे प्रदर्शन और मेडल की हार्दिक बधाई दी ।टीम दल के साथ श्रीनिवास पुरोहित , सौरभ , शिवकुमार , महेंद्र व्यास , रोहित रंगा , शंकर पुरोहित और अजय शर्मा आदि ने भी बधाई व्यक्त की।