आपणी हथाई न्यूज, इंग्लैंड के ओवल मैदान में चल रहे वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप( WTC) मुकाबले के पांचवे दिन बारिश खलल पैदा कर सकती है। अगर बारिश एक घण्टे से अधिक होती है तो मैच रिजर्व डे यानि पांचवे दिन खेला जाएगा।
दूसरी और ऑस्ट्रेलिया ने बल्लेबाजी करते हुए भारत को 444 रन का विशाल लक्ष्य दिया है। भारत ने अपने 3 महत्वपूर्ण विकेट खोकर 164 रन भी बना लिए है। फिलहाल क्रीज पर अजिंक्या रहाणे (20)और विराट कोहली (44)मैदान पर है। भारत को अब 280 रन की और दरकार है। चौथे दिन के खेल में भारत के पास 97 ओवर का खेल बचा रहेगा।
वही दूसरी और कल शुभमन गिल के कैच को लेकर भारत और ऑस्ट्रेलिया समेत कई दिग्गज बल्लेबाजों ने गिल के समर्थन में अपनी बात कही हैं । वही पोंटिंग और ऑस्ट्रेलियाई पूर्व बल्लेबाज जस्टिन लेंगर, कुमार संगकारा, रवि शास्त्री, सुनील गावस्कर भी अंपायर के इस फैसले से नाखुश नजर आ रहे है।