आपणी हथाई न्यूज,चुनावी साल में राजस्थान की दो बड़ी भर्ती एजेंसी राजस्थान लोक सेवा आयोग और कर्मचारी चयन बोर्ड पूरे एक्टिव मोड में है। दो साल के लंबे इंतजार के बाद राजस्थान में प्रशासनिक सेवा परीक्षा के तैयारी करने वाले युवाओं को अगले माह जुलाई में एक अच्छी खबर मिल सकती है। राजस्थान के कार्मिक विभाग ने राजस्थान लोक सेवा आयोग को नई RAS भर्ती की अभ्यर्थना भेज दी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नई RAS भर्ती में कुल 905 पद है, जिसमें 67 पद RAS के है वही 60 पद RPS के है और बाकी दूजी सेवाओं के है। अभी RAS 2021 के इंटरव्यू बाकी है, लेकिन चुनावी साल होने के कारण राजस्थान लोक सेवा आयोग RAS 2023 भर्ती का नोटिफिकेशन जुलाई के दूसरे हफ्ते में जारी कर देगा,इसकी पूरी संभावना है। RAS प्री का पेपर नोटिफिकेशन के तीन महीने बाद हो सकता है और मेंस का पेपर अगले साल हो सकता है। जुलाई के नोटिफिकेशन में पद 905 से बढ़कर 1000 के आसपास भी हो सकते है।
मनोज रतन व्यास