बीकानेर में चक्रवाती तूफान
बिपरजॉय लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है। मौसम विभाग द्वारा जब से तूफान को लेकर अलर्ट जारी किया गया है तब से हर कोई चक्रवाती तूफान की ही चर्चा कर रहा है।चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के संभावित खतरे को लेकर जहां कुछ लोग बेहद गंभीर है तो वही कुछ लोगों का मानना है कि या तूफान ज्यादा खतरनाक नहीं हैं।
बीकानेर के बड़ा बाजार में पूजा पाठ की दुकान चलाने वाले पोला महाराज ने इस तूफान को लेकर कहां की इस तूफान को लेकर आम जनता को सतर्क रहना चाहिए वही ब्रह्मपुरी में रहने वाले सुरेश कुमार व आनंद कुमार ने कहा कि प्रशासन द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का पालन करना जरूरी है। बीकानेर निवासी राजेश कुमार जो फिलहाल गुजरात के सूरत में है उन्होंने कहा कि वहां तेज हवाएं चल रही है साथ ही उन्होंने कहा कि बीकानेर में भी लोगों को इस दौरान घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए।
वही दूसरी तरफ मुरलीधर में रहने वाले हर्षित ने कहा कि अब तूफान कमजोर पड़ गया है और वह इस तूफान का इंतजार कर रहे हैं क्योंकि जिस हिसाब से तूफान की गति कमजोर हुई है उस हिसाब से यह तूफान ज्यादा खतरनाक साबित नहीं होगा साथ ही तूफान की वजह से बीकानेर में होने वाली बारिश से आमजन को गर्मी से राहत मिलेगी। नत्थूसर गेट पर रहने वाले श्याम सुंदर ने कहा कि प्रशासन द्वारा की जा रही व्यवस्थाओं को देखते हुए ऐसा प्रतीत हो रहा है कि यह तूफान खतरनाक साबित हो सकता है।
कुल मिलाकर चक्रवाती तूफान बिपरजॉय को लेकर लोगों में चर्चा बनी हुई है वही हर कोई एक दूसरे को फोन कर इसके बारे में जानकारी लेना चाह रहे हैं।