आपणी हथाई न्यूज,आम जन को जागरूक करने के लिए संभागीय आयुक्त डॉक्टर नीरज के. पवन ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। शुक्रवार को मेडिकल कॉलेज पहूंचकर डॉक्टर नीरज के. पवन ने अपनी देह दान हेतु एक संकल्प पत्र भर को प्राचार्य डॉक्टर गुंजन सोनी को सौंपा है। उनके साथ बीकाणा ब्लड सेवा समिति के सदस्य कैलाशी पंकज भटनागर ने भी अपनी देह दान हेतु एक संकल्प पत्र भर दिया है ।
बीकाणा ब्लड सेवा समिति के रवि व्यास ने बताया कि बीकाणा ब्लड सेवा समिति के सदस्य कैलाशी पंकज भटनागर का देह दान का संकल्प पत्र प्राचार्य एसपी मेडिकल कॉलेज बीकानेर को सुपुर्द किया जाना था जिसकी सूचना संभागीय आयुक्त नीरज के पवन को रवि व्यास, राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा दी गई और इस कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण दिया तो तत्काल अपनी सहमति देते हुए अपनी देह दान करने की इच्छा जताई और इसका प्रोसीजर पूछा।
रवि व्यास ने पूरा प्रोसीजर समझाने के बाद तुरन्त ही सारी प्रक्रिया पूर्ण करने की सहमति दी और बीच कार्यक्रम को छोड़कर तुरन्त एसपी मेडिकल कॉलेज पहुँच कर प्राचार्य को देह दान का संकल्प पत्र सुपुर्द किया और वहाँ उपस्थित सभी गणमान्य लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बीकाणा ब्लड सेवा समिति रक्तदान के क्षेत्र में तो अच्छा काम कर ही रही हैं पर इससे भी अच्छा कार्य देह दान का आज कार्य किया है साथ ही कहा कि मैं बीकानेर की जनता के लिए हमेशा कार्य करता रहूँगा, मेरा मन भी बीकानेर की जनता के साथ है और अब तो मरने के बाद भी में बीकानेर में ही रहूँगा।
बीकाणा ब्लड सेवा समिति के रवि व्यास ने डाक्टर नीरज के पवन का माल्यार्पण कर इस पुनीत कार्य करने का स्वागत सम्मान किया। संभागीय आयुक्त ने कैलाशी पंकज भटनागर का माल्यार्पण कर स्वागत सम्मान कर धन्यवाद दिया कि आपके द्वारा यह देह दान का संकल्प लेने के कारण ही मैं आज अपनी देह दान का संकल्प कर पाया।
इस अवसर पर बीकाणा ब्लड सेवा समिति के अध्यक्ष अमित मोदी, आशा पारीक, निरज भटनागर, कौशल दाधीच साक्षी रहे। अन्त में बीकाणा ब्लड सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि व्यास ने संभागीय आयुक्त डाक्टर नीरज के पवन जी, कैलाशी पंकज भटनागर, समिति से आए सभी सदस्यों, डाक्टर गुंजन सोनी, डाक्टर मोहन सिंह एवं मेडिकल कॉलेज के सम्पूर्ण उपस्थित स्टाफ का धन्यवाद ज्ञापित किया।
ये गणमान्य व्यक्ति रहे मौजूद :
बीकानेर बल्ड सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि पारीक, अमित मोदी, शहर अध्यक्ष, विफा महिला अध्यक्ष आशा पारीक, समाज सेवी जुगल राठी, एनाटोमी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. मोहन सिंह, नोडल ऑफिसर डॉ. जसकरण, डॉ. आरवी बरार, डॉ. अजय श्रीवास्तव, डॉ जितेन्द्र आचार्य, निजी सचिव विनय गोस्वामी, जितेन्द्र ओझा वरिष्ठ लैब टैक्निशियन मोहन व्यास, विनय थानवी, रवि अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।