आपणी हथाई न्यूज,जिस शख्स ने 50 साल पहले जहाँ से शिक्षा हासिल की उसी संस्थान को उस व्यक्ति ने 400 करोड़ रुपए का निजी दान दिया है। जिस व्यक्ति ने 4 अरब रुपए का दान दिया है उसका नाम है नंदन नीलेकणि। 68 साल के नंदन नीलेकणि ने 50 साल पहले आईआईटी बॉम्बे से अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई शुरू की थी।
नन्दन इंफोसिस जैसी आईटी कम्पनी के सह संस्थापक है। नंदन नीलेकणि ने देश को “आधार” जैसी यूनिक आईडी का कॉन्सेप्ट दिया था। नंदन नीलेकणि ने अपने इंजीनियरिंग संस्थान को आज 315 करोड़ रुपए दान देने की घोषणा की है। नंदन इससे पहले भी आईआईटी बॉम्बे को 85 करोड़ रुपए की वितीय मदद कर चुके है। नन्दन ने कहा कि आईआईटी बॉम्बे को उनका दान महज वितीय मदद नही बल्कि उस संस्थान को उनकी ओर से सच्ची श्रद्धांजलि है जहाँ से उनके जीवन को नव आयाम मिला।
मनोज रतन व्यास