आपणी हथाई न्यूज, बीकानेर के नोखा पुलिस साधु के वेश में घूम कर लोगों को दुगनी रकम का झांसा देने वाले और एक महिला से वीडियो कॉल पर अश्लील हरकतें और बातें करने के आरोपी हिमाचल प्रदेश के हरीश कुमार गोस्वामी पुत्र लेखराज गोस्वामी उम्र 52 साल निवासी, तहसील नगरोटा बगवां पुलिस थाना भगवान जिला कांगड़ा को गिरफ्तार कर लिया है।
क्या है मामला
29 मई को एक पीड़िता ने नोखा थाना में हाजिर होकर एक रिपोर्ट पेश की जिसमें बताया कि 20 मार्च को सुबह प्रभात फेरी के समय हरीश भारती उसके घर आया और चाय मांगी जब उसने पड़ोसियों से लाकर उसे चाय पिला दी तो दूसरे दिन फिर हरीश भारती आया और फिर चाय मांगी, पीड़िता ने फिर उसे फिर चाय बनाकर पिला भी दी । इसके बाद पीड़िता ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि बाबा ने उस पर क्या जादू किया जिससे मेरे से और मेरे पति से वह पैसे मांगने लगा और दूसरे दिन आकर मेरे पति से 4 लाख ले लिए और कहा कि डेढ़ महीनों में करोड़ों रुपए हो जाएंगे और अगर नहीं हुए तो डेढ़ महीने में तुम्हें तुम्हारे 4 लाख वापस लौटा भी दूंगा ।
लगभग 2 महीने बाद बाकी से पैसे मांगे तो उसने मना कर दिया और वीडियो कॉल कर पीड़िता के सामने अश्लील हरकतें अश्लील बातें करने लगा। बाबा ने कहा कि उसके पास खूब पैसे हैं आराम से रखेगा वह अपनी पत्नी को तलाक दे दे। रिपोर्ट की जांच एएसआई राजूराम की सुपुर्द की गई प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए बीकानेर जिले की एसपी तेजस्विनी गौतम के निर्देश पर ग्रामीण एसपी दीपक कुमार शर्मा और नोखा सीओ मुकेश कुमार की सुपर विजन थानाधिकारी नोखा ईश्वर प्रसाद के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपी की तलाश शुरू की गई। आरोपी घटना के बाद गिरफ्तारी की डर से फरार हो गया था। पुलिस लगातार आरोपी की तलाश कर रही थी ।
तकनीकी विश्लेषण ,आसूचना पर पुख्ता जानकारी मिली कि आरोपी एक और ठगी की वारदात को अंजाम देने के लिए ट्रेन से बीकानेर आ रहा है इस आधार पर आरोपी हरीश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया।
आरोपी हरीश कुमार साधु की वेशभूषा में गांव में घूम कर लोगों को रकम दुगनी करने व धनवान बनाने के झांसे में लेकर लोगों से नगद रुपए की ठगी करता है और हिमाचल प्रदेश में जाकर मोबाइल फोन बंद कर लेता है और हुलिया बदलकर रहने लग जाता है। पुलिस के अनुसार आरोपी हरीश कुमार कोई साधु नहीं है और लोगों से ठगी करने के लिए साधु का रूप धारण करता है