आपणी हथाई न्यूज़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों अमेरिका की यात्रा पर है।अपनी राजकीय यात्रा के दौरान बुधवार को व्हाइट हाउस पहुंचे जहां पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने एक दूसरे को कई उपहार भी दिए। पीएम मोदी ने अमेरिका की प्रथम महिला जिल बाइडेन को ग्रीन डायमंड उपहार में दिया।
अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा पीएम मोदी को 20वीं सदी की शुरुआत में हस्तनिर्मित प्राचीन अमेरिकी पुस्तक गैली,विंटेज अमेरिकी कैमरा,अमेरिकी वन्यजीव फोटोग्राफी की एक हार्डकवर पुस्तक उपहार में दी वहीं अमेरिका की प्रथम महिला जिल बाइडेन पीएम मोदी को ‘कलेक्टेड पोयम्स ऑफ रॉबर्ट फ्रॉस्ट’ की हस्ताक्षरित, प्रथम संस्करण प्रति गिफ्ट की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति को पंजाब का घी,महाराष्ट्र में तैयार किया गया गुड़,उत्तराखंड के लंबे दाने वाले चावल,राजस्थान में हस्तनिर्मित 24 कैरेट का शुद्ध और हॉलमार्क वाला सोने का सिक्का और राजस्थान में ही निर्मित चांदी का सिक्का, गुजरात का नमक, तमिलनाडु का तिल कर्नाटक का चंदन, पश्चिम बंगाल में निर्मित चांदी का नारियल, भगवान गणेश की चांदी निर्मित प्रतिमा व चांदी निर्मित दीपक और उत्तर प्रदेश में निर्मित ताम्रपत्र जिस पर श्लोक अंकित है भेट किया गया।