आपणी हथाई न्यूज, कोचिंग छात्रा से गैंगरेप और उसके बाद उसकी हत्या कामा में अभी तक शांत नहीं हो पाया है गुरुवार को पुलिस और परिजनों के बीच कई दौर की वार्ता हुई फिर भी हल नहीं निकल पाया और परिजनों ने युवती का शव लेने से इंकार कर दिया जिसका अंतिम संस्कार नहीं हो पाया है। वहीं दूसरी ओर परिजनों ने कहां है कि जब तक 2 पुलिसकर्मियों सहित तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती तब तक मृतका का शव ना तो लेंगे और ना ही अंतिम संस्कार करें।
बताया ये भी जा रहा है कि प्रदेश बीजेपी की एक टीम आज जयपुर से आएगी। लगातार इस मामलें को लेकर पुलिस पर दबाव बढ़ता जा रहा है। इससे पहले आईजी के निर्देश पर खाजूवाला थाने के 7 पुलिसकर्मियों का तबादला कर दिया गया। जो तीन साल से एक ही सीट पर बैठे थे।
इस मामलें में एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें मुख्य आरोपी पुलिसकर्मियों संग नाच रहा है। आरोपी दिनेश विश्नोई के डांस वाले वीडियो के वायरल होने के बाद एक बार फिर पुलिस शक के घेरे में है। आईजी ने पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी को लेकर कहा कि एसआईटी की जांच में अगर पुलिसकर्मि दोषी पाए जाते है तो उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।
वही अब इस मामलें को खाजूवाला बाजार बंद रहेगा। वही धान मंडी और बार एसोसिएशन ने कार्य बहिष्कार करते हुए समर्थन देने की बात कही है।