आपणी हथाई न्यूज,टीम इंडिया को जल्द ही वेस्टइंडीज में दो टेस्ट और 3 वनडे मैच की सीरीज खेलनी है। 5 टी ट्वेंटी मैच भी खेले जाने है। टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए आज बीसीसीआई ने सेपरेट टीम घोषित कर दी है। बीसीसीआई ने टेस्ट टीम से चेतेश्वर पुजारा और उमेश यादव की छुट्टी कर दी है और मोहम्मद शमी को रेस्ट दिया गया है।
टेस्ट टीम में आईपीएल 2023 के स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ को शामिल किया गया है।नवदीप सैनी को गेंदबाजी आक्रमण के लिए चुना गया है।अजिंक्ये रहाणे को टेस्ट टीम का उपकप्तान बनाया गया है। वन डे की टीम में के एल राहुल की जगह संजू सैमसन को लिया गया है। टीम इंडिया पहला टेस्ट मैच 12 जुलाई को खेलेगी,दूसरा टेस्ट मैच 20 जुलाई से शुरू होगा।
वन डे सीरीज 27 जुलाई से शुरू होगी और टी ट्वेंटी सीरीज का 3 अगस्त से आगाज होगा। वेस्टइंडीज सीरीज के सभी मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 से 8 के बीच शुरू होंगे। टेस्ट और वन डे टीम के कप्तान रोहित शर्मा ही रहेंगे। वन डे टीम के उपकप्तान हार्दिक पांड्या रहेंगे।
टीम इंडिया ने किया इन खिलाड़ियों के नाम का ऐलान
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल , मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी.
मनोज रतन व्यास