आपणी हथाई न्यूज,जिला स्तरीय 15 वर्ष से कम और 13 वर्ष से कम आयु वर्ग की बीकानेर शतरंज प्रतियोगिता का समापन आज नालंदा पब्लिक स्कूल में हुआ।जिला सचिव अनिल बोड़ा ने बताया की नन्ही खिलाड़ी अनन्या सांखला ने दोनो ही वर्गो के लड़कियों के खिताब जीतकर परचम फहरा दिया। जबकि लड़को के वर्ग में हर्षवर्धन स्वामी ने फार्म में वापसी करते हुए पांचों राउंड जीतते हुए खिताब जीता तो 13 वर्ष से कम आयु वर्ग के लड़को के मुकाबले में दक्ष सिंह ने खिताब जीता।
हर्षवर्धन सिंह दूसरे, रोहित आचार्य तीसरे और मानवेंद्र सिंह चौथे स्थान पर रहे।15 वर्ष से कम आयु के लड़को के मुकाबले में दक्ष सिंह दूसरे,दक्ष सक्सेना तीसरे और होमिल मदान चौथे स्थान पर रहे।15 वर्ष से कम आयु लड़कियों में अन्वेषा व्यास दूसरे, याशिका चौधरी तीसरे और तनीषा पुरोहित चौथे स्थान पर रही।13 वर्ष से कम आयु बालिका में अन्वेषा व्यास दूसरे,तनिषा पुरोहित तीसरे और तोषिका जोशी चौथे स्थान पर रही।
प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका रामकुमार ने निभाई।आज विद्यालय में नो बैग डे शनिवार को सबसे पहले बच्चो को विद्यालय में चेस सिखाने वाली ज्योति बोड़ा ने भी प्रतियोगिता स्थल पर अपनी उपस्थिति दी।जिला शतराज संघ के सरक्षक एस एल हर्ष ने बताया की आगामी 20 जुलाई विश्व चेस दिवस पर इन सभी विजेता खिलाड़ियों को समान्नित किया जाएगा ।