आपणी हथाई न्यूज,राजस्थान लोक सेवा आयोग ने बहुप्रतीक्षित RAS 2023 की विज्ञप्ति जारी कर दी है। RAS 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कल से शुरू हो रहे है। SSO आई डी के माध्यम से भी अभ्यर्थी आवेदन कर सकते है। कोई भी स्नातक इस बड़ी परीक्षा के लिए आवेदन कर सकता है। 21 से 40 साल के बीच के युवा इस भर्ती के लिए फॉर्म भर सकते है।
आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट मिलेगी। ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 31 जुलाई 2023 है। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने कोविड काल की गणना करते हुए 2020 दिसम्बर में जिसकी आयु अधिकतम सीमा तक पहुंच गई थी,उसे भी 31 दिसंबर 2024 तक मान्य माना जाएगा,मतलब 2 साल की उम्र में छूट और दी गई है। सामान्य वर्ग के लिए ऑनलाइन आवेदन की फीस 600 रुपए है और आरक्षित वर्ग के लिए फीस 400 रुपए है। RAS परीक्षा तीन चरणों में होगी।
प्रारंभिक, मेंस और फिर इंटरव्यू। RAS प्रारंभिक परीक्षा अक्टूबर 2023 में हो सकती है। मेंस की परीक्षा अगले साल फरवरी-मार्च में हो सकती है। प्रारंभिक में 15 गुना अभ्यर्थियों को मेंस के लिए सफल घोषित किया जाएगा। RAS 2023 की पूरी प्रकिया अगले पूरे साल तक चलेगी। परीक्षा कुल 905 पदों के लिए होगी।
मनोज रतन व्यास