आपणी हथाई न्यूज़,बीकानेर जिले की श्रीडूंगरगढ़ तहसील से बीते 30 जून को गायब हुई शिक्षिका और छात्रा का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। इस मामले को लेकर श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में लोगों में भारी आक्रोश नजर आ रहा है। इस पूरे प्रकरण पर कल रात बीकानेर एसपी तेजस्विनी गौतम भी श्रीडूंगरगढ़ पहुंची और गायब युवतियों के परिजनों से बातचीत की। आज सुबह से ही श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने के सामने लोग इकट्ठा हुए और जल्द से जल्द गायब युवतियों को ढूंढने के लिए पुलिस से गुहार लगा रहे हैं। जैसे-जैसे घटना का समय बीत रहा है वैसे-वैसे परिजनों और स्थानीय लोगों में चिंता बढ़ रही है।
आज श्रीडूंगरगढ़ में महिलाओं ने भी इस मामले को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ में दो युवतियों के अचानक लापता होने की खबर के साथ ही ना केवल श्रीडूंगरगढ़ बल्कि पूरे बीकानेर जिले में यह चर्चा का विषय बन गया है। इस पूरे प्रकरण को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधि भी पुलिस के साथ संवाद स्थापित कर रहे हैं। इन सब के बीच पुलिस ने टीमें बनाकर गायब युवतियों को ढूंढने का प्रयास कर रही है।