आपणी हथाई न्यूज, बीकानेर के नौरंगदेसर गांव में 8 जुलाई को प्रस्तावित प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा को लेकर चल रही तैयारियों को कल बड़ा झटका उस वक्त लगा जब नौरंगदेसर में हुई भारी बारिश के बीच पीएम मोदी की सभा के लिए लगाया गया डोम का एक हिस्सा मिट्टी में धस गया वही 5-7 खंभे भी इस बारिश में हिल गए।इस बात की सूचना मिलने के बाद जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल सहित कई प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। इस घटना की सूचना के बाद राजेन्द्र राठौड़ ने भी घटनास्थल का जायजा लिया। फिलहाल इस डोम से गिरने से किसी भी तरीके की जनहानि नही होने की बात सामने आई हैं।
कल प्रस्तावित पीएम मोदी की सभा को लेकर प्रशासन ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है लेकिन कल होने वाली सभा के बीच मौसम खलनायक की भूमिका निभा सकता है। मौसम विभाग ने बीकानेर में आठ जुलाई के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है यानी कल बीकानेर में अति भारी बारिश होने की संभावना है। सूत्रों के अनुसार तेज बारिश के दौरान वैकल्पिक सभा स्थल भी चिन्हित किया गया है।