आपणी हथाई न्यूज़,नोखा तहसील की योग प्रेमी बहनों की बैठक आज स्थानीय राजकीय गट्टाणी उच्च माध्यमिक विद्यालय, नोखा में तहसील अध्यक्ष बसन्ती खत्री की अध्यक्षता में रखी गई । इस अवसर पर श्रीमति सुनीता गुर्जर महिला राज्य सोशल मीडिया प्रभारी राज्य कार्यकारिणी व जिला प्रभारी उमा शर्मा ने सभी योग साधक महिलाओं को संबोधित किया । श्रीमति गुर्जर ने सभी महिलाओं को बढ़ चढ़ कर योग के प्रचार-प्रसार में लगने की अपील की। इस अवसर संबोधित करते हुए तहसील प्रभारी एवं उपाध्यक्ष नगर पालिका नोखा श्री निर्मल भूरा ने कहा कि नोखा ब्लॉक पूरा योगमय होगा यदि मातृ शक्ति अपने पूर्ण सार्मथ्य से आगे आयेगी ओर मुझे पूरा विश्वास है कि नोखा कि मातृशक्ति इसमें आगे रहेगी ।
तहसील अध्यक्ष रमेशकुमार व्यास ने बताया कि नोखा के हर क्षेत्र में जहाँ पर भी आवश्यकता हो योग शिक्षक भेजकर योग शिविर लगाने को नोखा ईकाई कटिबद्ध है, उन्होंने बताया कि आप काम पे लग जावो संशाधनों की कोई कमी नहीं रहेगी। जिला प्रभारी उमा शर्मा ने बताया कि बीकानेर जिले में योग साधकों की कोई कमी नहीं है व नोखा में मातृशक्ति को कुशल नेतृत्व के द्वारा योग के क्षेत्र में श्रेष्ठतम् कार्य करने दिखाने की अपील की व इस कड़ी में नोखा ईकाई का गठन भी किया जिसमें श्रीमति सरला अग्रवाल को तहसील प्रभारी, श्रीमति सुनीता खीचड़ को महामंत्री सरंक्षिक बसन्ती खत्री, सह प्रभारी नीतू चौधरी, कोषाध्यक्ष सरोज राठी, संगठन मंत्री मनीषा रांकावत, संवाद प्रभारी शर्मिला व्यास, युवती प्रभारी नैन्सी खत्री व सह प्रभारी किरण शर्मा के साथ राधामणी चितलगी, शांति मूधडा, मैना तापड़िया, सरिता झंवर व मनीषा राठी को कार्यकारिणी सदस्य का दायित्व दिया गया। बैठक योग साधक में कमल किशोर कोठारी, बद्री प्रसाद कुमावत, चम्पालाल हरिओम, रणजीत गिरी, बृजगोपाल खत्री, भवानीशंकर दर्जी, ऋषिकेश मारू आदि उपस्थित रहे। युवति प्रभारी नैन्सी खत्री ने सभी का आभार प्रकट किया।