आपणी हथाई न्यूज़, बीकानेर में 8 जुलाई को नौरंगदेसर में हुए प्रधानमंत्री मोदी के दौरे की चर्चा इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है पीएम मोदी के भाषण से लेकर बारिश में साइकिलिंग करते युवाओं के साथ उनकी एंट्री हर एक दृश्य ना केवल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं बल्कि बीकानेर में पीएम मोदी को लेकर चर्चाएं भी जोरों पर हैं। बीकानेर में आयोजित सभा मे पीएम मोदी को पहनाया गया साफा,उपरना,उस्ता कला की तसवीर का तोहफा व आगमन पर केशर तिलक के साथ स्वागत बेहद खास रहा है।
बीकानेर पहुचने पर प्रधानमंत्री मोदी का दाताश्री संत रामेश्वरानंद जी द्वारा केशर तिलक लगाकर स्वागत किया गया। संत रामेश्वर आनंद जी द्वारा किए गए केसर तिलक की तस्वीर अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। वहीँ दूसरी ओर जनसभा के दौरान केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल द्वारा पीएम मोदी को पहनाया गया साफा भी सोशल मीडया पर धूम मचा रहा है।बता दे कि मंत्री मेघवाल स्वयं नियमित रूप से साफा पहनते है साथ ही अपने साफे के कारण पूरे देख में पहचाने जाते है। प्रधानमंत्री मोदी को पहनागया गया लाल कसुमल रंग का साफा अंतराष्ट्रीय पगड़ी कलाकार पवन व्यास द्वारा बाँधा गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पहनाया गया लाल व कसुमल रंग का साफा इसलिए विशेष है क्योंकि बीकानेर रियासत में राज्याभिषेक के समय राजा को लाल व कसुलम रंग का साफा पहनाया जाता था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जो उपरना/ दुपट्टा पहनाया गया वह भी अपने आप मे खास है रंग भी रंगी लहरिए की छपाई का बना दुपट्टा विश्व मे बीकानेर को दर्शाता है ,बीकानेर में सर्वाधिक रंगाई व छपाई का काम होता है एवं कई रोजगार के अवसर प्राप्त होते है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तोहफे में दी गई उस्ता कला कलाकृति माँ करणी का चित्र अपने आप मे अनूठा है। उस्ता कला बीकानेर की प्रशिद्ध कला है। इस कला के लिए बीकानेर के कलाकार हिसामुद्दीन उस्ता को भारत सरकार द्वारा पद्मश्री से नवाजा गया। उस्ता कला से स्वर्ण अंकित करणी माता का चित्र बीकानेर की कला का बेजोड़ नमूना है।