आपणी हथाई न्यूज,बेसिक पी.जी. महाविद्यालय एवं आर्यन पब्लिक स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में बेसिक पी.जी. महाविद्यालय के सेमिनार हॉल में ‘‘फेकल्टी डवलपमेन्ट’’ विषय पर एक सेमिनार का आयोजन रखा गया है। इस सेमिनार में मुख्य वक्ता के रूप में मोटिवेशनल स्पीकर एवं मैनेजमेंट ट्रेनर डॉ. गौरव बिस्सा, विभागाध्यक्ष, इंजीनियरिंग कॉलेज, बीकानेर, संस्था अध्यक्ष श्री रामजी व्यास, महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सुरेश पुरोहित एवं शाला प्रभारी श्री हरिप्रसाद व्यास उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ ज्ञान की देवी मां सरस्वती के पूजन व दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सुरेश पुरोहित द्वारा मुख्य वक्ता का परिचय देते हुए स्वागत उद्बोधन के साथ-साथ महाविद्यालय से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों के बारे में बताया गया। इस कार्यक्रम के दौरान डॉ. गौरव बिस्सा ने बताया कि हमारे देश में छात्र-छात्राओं की शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए विभिन्न प्रकार के प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि शैक्षणिक गुणवत्ता को बढ़ाना बहुत कुछ अपने ही शिक्षकों पर निर्भर करता है इसलिए आज आवश्यकता है कि शिक्षक वर्ग अपनी जिम्मेदारी को समझें और पूर्ण निष्ठा के साथ अपने कर्त्तव्यांे की पालना करें। डॉ. बिस्सा ने अनेक उदाहरण देते हुए बताया कि शिक्षकों को सकारात्मक दृष्टिकोण का प्रयोग करते हुए छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास पर ध्यान देना चाहिये। छात्र-छात्राओं को अध्ययन करवाने के विभिन्न प्रकार के तरीकों को बताते हुए उन्हांेने समझाया कि अनुशासन भी छात्र जीवन के लिए अत्यन्त महत्त्वपूर्ण है लेकिन प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा के लिए अलग-अलग तरीकों को अपनाते हुए शैक्षणिक कौशल को बढ़ाया जाना चाहिये। सेमिनार में शैक्षिक कौशल, नेतृत्व कौशल, विद्वानों की गतिविधियों, व्यक्तिगत विकास, व्यक्तित्व विकास, कौशल विकास से जुड़े विभिन्न बिन्दुओं पर व्याख्यान दिया गया।
इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष श्री रामजी व्यास ने डॉ. गौरव बिस्सा का आभार एवं धन्यवाद देते हुए बताया कि आज इस सेमिनार के माध्यम से शिक्षक एवं छात्र-छात्राओं तथा शिक्षक एवं अभिभावकों के मध्य व्यवहार कौशल सम्बन्धी महत्त्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई।इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष श्री रामजी व्यास, महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सुरेश पुरोहित एवं शाला प्रभारी श्री हरिप्रसाद व्यास ने डॉ. गौरव बिस्सा को साफा, शॉल एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर स्टाफ सदस्यगण डॉ. मुकेश ओझा, डॉ. रमेश पुरोहित, डॉ. रोशनी शर्मा, डॉ. नमामीशंकर आचार्य, श्री वासुदेव पंवार, श्री गणेश दास व्यास, श्री हितेश पुरोहित, श्री अजय स्वामी, श्री पंकज पाण्डे, श्रीमती अर्चना व्यास, श्रीमती जयन्ती पुरोहित, श्रीमती शालिनी आचार्य, श्रीमती प्रियंका आचार्य, श्री मुकेश व्यास, श्रीमती पूजा मदान, अमन गहलोत आदि उपस्थित रहे।