आपणी हथाई न्यूज़, बीकानेर शिक्षा निदेशालय ने एक्टिव मोड पर काम करते हुए प्रथम श्रेणी व्याख्याता भर्ती की अभ्यर्थना राजस्थान लोक सेवा आयोग को तीन दिन पहले ही भेज दी है। कुल 6 हजार पदों के लिए अब भर्ती विज्ञापन आरपीएससी को जारी करना है। राजस्थान के शिक्षा निदेशक कानाराम के अनुसार फरवरी माह में हमारे विभाग की ओर से सेकंड शिक्षक भर्ती की अभ्यर्थना राजस्थान लोक सेवा आयोग को भेज दी गई थी। शिक्षा विभाग ने तो अपना काम कर दिया है। शिक्षा मंत्री डॉ बी डी कल्ला के प्रयासों से दोनो भर्तियों के लिए वित्त विभाग से भी मंजूरी मिल चुकी है। अब गेंद आरपीएससी के पाले में है कि वो कब दोनो बड़ी शिक्षक भर्ती के विज्ञापन को जारी करती है। जुलाई में रीट का आयोजन होना है। जल्द ही दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा शुरू होने वाली है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दोनो भर्तियों ( फर्स्ट ग्रेड लेक्चरर,सेंकड ग्रेड शिक्षक) का भर्ती विज्ञापन बोर्ड परीक्षाओं की समाप्ति के ठीक बाद आरपीएससी द्वारा जारी किया जाएगा। सेंकड ग्रेड भर्ती के लिए 10 हजार पदों पर और फर्स्ट ग्रेड भर्ती के लिए 6 हजार पद आरक्षित रखें गए है।
मनोज रतन व्यास