आपणी हथाई न्यूज,भारतीय टीम और वेस्टइंडीज के बीच 12 जुलाई से शुरू हुए दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने टॉस गंवाकर पहले गेंदबाजी की थी। ऐसे में वेस्टइंडीज पहली पारी में 150 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इस पारी में रविचंद्रन अश्विन ने 5 विकेट लिए थे। इसके बाद भारत ने पहले दिन के स्टंप होने तक बिना कोई विकेट खोए 80 रन बना लिए थे । दूसरे दिन टीम इंडिया के लिए टेस्ट डेब्यू कर रहे यशस्वी जायसवाल और कप्तान रोहित शर्मा ने शतक ठोके।
दूसरे सेशन में भारत के ओपनर यशस्वी जायसवाल और कप्तान रोहित शर्मा ने अपना-अपना शतक पूरा किया। हालांकि इसके बाद रोहित 103 रन बनाकर आउट भी हो गए। उनको अलिक अथांजे ने चलता किया। इसके बाद 6 रन के स्कोर पर जोमेल वरिकन ने शुभमन गिल को चलता किया।
दूसरे दिन के तीसरे सेशन में भारतीय टीम को कोई झटका नहीं लगा। विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल ने टीम को 300 रनों के पार पहुंचा दिया। दिन का खेल खत्म होने के समय भारत का स्कोर 2 विकेट पर 312 रन है। डेब्यू कर रहे यशस्वी 143 रन बनाकर क्रीज पर टिके हैं। विराट कोहली भी 36 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत की बढ़त 162 रनों की हो चुकी है।