आपणी हथाई न्यूज़,प्रदेश में इस साल होने वाले चुनाव से पहले सरकार लगातार पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले कर रही है। गुरुवार देर रात कार्मिक विभाग ने आदेश जारी कर 39 अधिकारी के तबादले किये।कार्मिक विभाग द्वारा जारी की गई तबादला सूची में बीकानेर के संभागीय आयुक्त नीरज के पवन का भी तबादला किया गया। गौरतलब है कि संभागीय आयुक्त नीरज के पवन बीकानेर में खासे लोकप्रिय रहे। केईएम रोड वन वे व्यवस्था हो या फिर अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही संभागीय आयुक्त नीरज के पवन अपने काम के बल पर सुर्खियों में रहे हैं। बीते दिनों अतिक्रमण क्रमण पर हुई कार्यवाही के दौरान एक व्यक्ति द्वारा उनके सामने तलवार लेकर आया इस खबर ने भी खूब सुर्खियां बटोरी। आमजन द्वारा शिकायत करने पर संभागीय आयुक्त पवन तुरंत शिकायत का निस्तारण करने के लिए भी जाने जाते रहे हैं।
बीकानेर में होने वाले हर कार्यक्रम में उपस्थित रहने वाले संभागीय आयुक्त जनता से सीधे संवाद करने और बीकनेरियत में रंगे नजर आने लगे। बीकानेर में फिर चाहे कलाकार हो या पत्रकार, भामाशाह हो या समाजसेवी या फिर उद्योगपति संभागीय आयुक्त नीरज के पवन हमेशा इन लोगों के संपर्क में रहने के लिए भी जाने जाते रहे हैं।संभागीय आयुक्त अपने कार्यकाल के दौरान विवादों में भी रहे। भाजपा विधायक सुमित गोदारा ने तो विधानसभा में बोलते हुए संभागीय आयुक्त नीरज के पवन पर गंभीर आरोप लगाए थे। लूणकरणसर से भाजपा विधायक सुमित गोदारा ने विधानसभा में संभागीय आयुक्त पर गंभीर आरोप लगाए और उन्हें प्रदेश के टॉप फाइव भ्रष्ट अधिकारियों में बताया। माना जाता है कि संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ना केवल भाजपा बल्कि कांग्रेस के बड़े नेताओं के निशाने पर भी रहे। संभागीय आयुक्त नीरज के पवन अपनी तुनक मिजाजी के लिए भी जाने जाते रहे हैं कहा जाता है कि संभागीय आयुक्त अपने फैसलों को लेकर हमेशा अडिग रहते फिर चाहे वह फैसला गलत ही क्यों ना हो। बीकानेर में बतौर संभागीय आयुक्त नीरज के पवन को इसलिए याद किया जाएगा क्योंकि इससे पहले बीकानेर में किसी भी संभागीय आयुक्त ने अपनी सक्रियता से काम नहीं किया। तबादला सूची जारी होने के बाद अब संभागीय आयुक्त नीरज के पवन आयुर्वेद शासन सचिव जयपुर पद स्थापित होंगे और उनकी जगह बीकानेर में नए संभागीय आयुक्त भानुप्रकाश एटरू होंगे।http://*Bikaner : राजस्थान के आईएएस नीरज के. पवन टॉप 5 भ्रष्ट अधिकारी में से, रंगीन मिजाज के है साहब : विधायक गोदारा* https://aapnihathai.com/2023/01/bikaner-nirak-k-pawan-vs-godara-mla-lunkaransar/