आपणी हथाई न्यूज, राजस्थान में आगामी महीनों में विधानसभा चुनाव होने को है इसी को लेकर सभी पार्टियां अब एक्टिव मोड में नजर आने लगी है बात करें भारतीय जनता पार्टी की तो हाल ही में कर्नाटक की गलती राजस्थान में कतई दोहराना नहीं चाह रहे रही वही दूसरी ओर सचिन पायलट और अशोक गहलोत भी सियासी समीकरणों को साधना में जुट गए हैं बरहाल देश के पीएम नरेंद्र मोदी इस महीने में दूसरी बार राजस्थान के दौरे पर हैं इससे पहले मोदी बीकानेर आकर गए थे वही अब पीएम नरेंद्र मोदी नागौर के खरनाल स्थित तेजाजी मंदिर आ रहे हैं।
इस बार मोदी 28 जुलाई को नागौर जिले के खरनाल आएंगे और यहां वे किसान वर्ग को साधेंगे।पीएम मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार वे यहां लोक देवता तेजाजी के मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे और किसानों को संबोधित करेंगे। इस दौरान मोदी 9 करोड़ किसानों को 18 हजार करोड की किसान सम्मान निधि राशि खातों में ट्रांसफर भी करेंगे।
पीएम मोदी से पहले बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह भी राजस्थान आएंगे। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा रविवार को जयपुर आएंगे वे यहां जयपुर में बीजेपी का ‘नहीं सहेगा राजस्थान’ अभियान का शुभारंभ करेंगे। जेपी नड्डा इस दौरान बीजेपी पदाधिकारियों से मुलाकात भी करेंगे। इसके साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी पदाधिकारियों के साथ मंथन कर चुनावी रणनीति भी बनाएंगे। जयपुर के बीलवा में स्थित चंदन वन में इसका आयोजन किया जाएगा।