आपणी हथाई न्यूज, राजस्थान लोक सेवा आयोग कल ही बड़े सवालों के घेरे में आया था जब तीन दलालों के साथ कांग्रेस के पूर्व मंत्री गोपाल केसावत साढ़े अठारह लाख रुपए के साथ एसीबी और सीकर पुलिस द्वारा पकड़े गए थे। गोपाल केसावत RPSC द्वारा आयोजित हुई EO-RO भर्ती परीक्षा की OMR सीट बदलकर प्रति कैंडिडेट 40 लाख रुपए लेकर फाइनल सलेक्शन करवाने का दावा कर रहे थे।( लगातार )
आज फिर RPSC के दो महिला सदस्यों पर छात्र संघ नेता राधे मीणा ने आरोप लगाकर कहा है कि राजस्थान लोक सेवा आयोग की दो महिला सदस्य संगीता आर्य और मंजू शर्मा भी गोपाल केसावत की तरह OMR सीट बदलकर मोटा पैसा खाकर नौकरी लगवाने का गोरखधंधा चला रहे है। मीणा ने मुख्यमंत्री गहलोत से दोनों महिला सदस्यों के खिलाफ जल्द कार्रवाई की मांग की है। RPSC की ये दोनों महिला सदस्य रसूखदार पतियों की पत्नियां है। संगीता आर्य राजस्थान के चीफ सेक्रेटरी रहे निरंजन आर्य की पत्नी है वही मंजू शर्मा कवि कुमार विश्वास की धर्म पत्नी है।
मनोज रतन व्यास