आपणी हथाई न्यूज, सोमवार को एक बार फिर राजस्थान के पुलिस बेड़े में बड़ा फेरबदल करते हुए राजस्थान के गृह बिभाग ने 25 एडिशनल एसपी स्तर के तबादले किये है। बताया जा रहा है कि चुनावज साल के चलतें यह ट्रांसफर-पोस्टिंग की जा रही है।नीचे देखें तबादला सूची
देखें किस किस के कहा हुए तबादले
1.गणेश सिंह को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभय कमांड कंट्रोल सेंटर जयपुर कमिश्नरेट
2.सौरभ तिवारी को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फलोदी
3.पूनमचंद विश्नोई को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त महिला अपराध अनुसंधान इकाई जयपुर कमिश्नरेट
4.मनराज मीणा को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एंड चीटिंग सेल एसओजी जयपुर
5.रमेश मौर्य को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महिला अपराध अनुसंधान इकाई अजमेर
6.भूपेंद्र सिंह यादव को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजस्थान पुलिस अकादमी जयपुर
7.रौशन लाल पटेल को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहाड़ा भीलवाड़ा लगाया गया है।
8.सरिता सिंह को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आयुक्त दक्षिण मुख्यालय जयपुर कमिश्नरेट
9.आलोक कुमार सिंघल को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राज्य विशेष शाखा मुख्यालय जयपुर
10.नरेंद्र प्रताप सिंह को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एटीएस अजमेर
11.महेंद्र कुमार पारीक को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एटीएस उदयपुर
12.शंभू सिंह को डिप्टी कमांडेंट प्रथम बटालियन आरएसी जोधपुर
13.चैन सिंह महेचा को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसपीएमयू सीआईडी सीबी जोधपुर
14.जय नारायण मीणा को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त यातायात जोधपुर कमिश्नरेट
15.प्रकाश कुमार शर्मा को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसओजी जयपुर
16.भोपाल सिंह लखावत को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एटीएस कोटा
17.दिनेश कुमार यादव को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त उत्तर मुख्यालय जयपुर कमिश्नरेट
18.नीलकमल मीणा को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्पेशल टास्क फोर्स एंटी ड्रग्स एसओजी जयपुर
19.नरेंद्र सिंह मीणा को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसओजी नई दिल्ली
20.हरिप्रसाद सोमानी को अति. पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण
21.रघुवीर सैनी को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डिस्कॉम जयपुर
22.प्रवीण कुमार जैन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीआईडी सीबी कोटा
23.श्रीमन लाल मीना को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर मुख्यालय कोटा
24.नीरज पाठक को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त लाइसेंसिंग जयपुर कमिश्नरेट
25.विजय सिंह मीणा को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसीबी मुख्यालय जयपुर।