आपणी हथाई न्यूज़, सावन के पावन महीने में बीकानेर सहित पूरा देश शिव भक्ति में लीन है। शिव मंदिरों में शिव भक्तों की भीड़ भी उमड़ रही है। बीकानेर जिले की श्रीडूंगरगढ़ तहसील में आज एक शिव मंदिर में शिव की सवारी नंदी के दूध पीने की बात पूरे कस्बे में फैल गई। नंदी के दूध पीने की बात कस्बे में फैलने के साथ ही शिव मंदिर में भक्तों की भीड़ जुट गई और शिवभक्त नंदी को दूध और पानी मिलाने लगे। सोशल मीडिया पर नंदी के दूध पीने का वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
श्रीडूंगरगढ़ के आडसर बास में स्थित मंदिर में नंदी के दूध पीने की खबर के साथ ही लोग जुट गए। हालांकि नंदी के दूध पीने की बात आस्था है या अफवाह लेकिन आधुनिक युग में इन बातों को अफवाह ही माना जाता है। गौरतलब है कि ऐसा ही एक वाकया भगवान गणेश के दूध पीने से भी जुड़ा हुआ है जब देशभर में भगवान गणेश के दूध पीने की अफवाह फैली थी। श्रीडूंगरगढ़ में नंदी के दूध पीने के वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं। पूर्व में भी ऐसी कई घटनाएं देशभर में हुई है लेकिन हमेशा यह घटनाएं आस्था और अपवाह के बीच बहस का विषय रही है।