आपणी हथाई न्यूज़, देश की सबसे प्रतिष्ठित सरकारी नौकरी(IAS) को हासिल करने में राजस्थान के युवाओं ने नव रिकॉर्ड स्थापित किए है। पूरे देश को नए आईएएस अफसर देने की सूची में राजस्थान ने यूपी के बाद दूसरा स्थान हासिल किया है। भारत सरकार ने हाल ही में साल 2020 में चयनित आईएएस अधिकारियों को कैडर अलॉट कर दिए है। कुल 177 अफसरों में से 6 ऑफिसर्स को राजस्थान का कैडर दिया गया है। राजस्थान मूल के दो अफसरों को राजस्थान ही कैडर के रूप में मिला है। कार्मिक विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले तीन सालों में राजस्थान से 60 युवा IAS में सलेक्ट हुए है। राजस्थान के 22 युवाओं ने साल 2020 में,साल 2019 में 16 और वर्ष 2018 में 22 ने आईएएस परीक्षा में सफलता हासिल की। पिछले तीन सालों के इन आंकड़ों के हिसाब से राजस्थान देश को आईएएस अफसर देने के मामले में दूसरे पायदान पर है। पहले स्थान पर यूपी है। साल 2020 की कैडर लिस्ट के हिसाब से यूपी के 29 युवा आईएएस बने है। 22 के आंकड़े के साथ राजस्थान दूसरे नम्बर पर है। राजस्थान के बाद दिल्ली,बिहार और महाराष्ट्र का नम्बर आता है।
मनोज रतन व्यास