आपणी हथाई न्यूज़, राजस्थान विधानसभा में आज बर्खास्त मंत्री राजेंद्र सिंह गुढा और मंत्री शांति धारीवाल के बीच बहस और धक्का-मुक्की हुई इस दौरान विधानसभा का नजारा अखाड़ा सा नजर आ रहा था। विधानसभा में राजेंद्र गुड्डा और शांति धारीवाल आपस में उलझे हुए थे तो वहीं कांग्रेस विधायक रफीक खान ने दोनों के बीच बीच-बचाव कर दोनों नेताओं को अलग अलग किया।
बर्खास्त मंत्री राजेंद्र सिंह गुढा अपने साथ चर्चित लाल डायरी लेकर आए थे जिसके बारे में उन्होंने पूर्व में कई बयान दिए हैं लेकिन इस दौरान बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा का आरोप है कि उन्हें अपनी बात नहीं रखने दी। सदन में हंगामा बढ़ता देख स्पीकर सीपी जोशी ने राजेंद्र गुढ़ा को अपने चेंबर में मिलने को कहा लेकिन गुढ़ा नहीं माने और चर्चित लाल डायरी हवा में लहरा रहे थे। हंगामे के बीच बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा को विधानसभा से मार्शल के जरिए बाहर कर दिया गया और विधानसभा कार्यवाही को रोक दिया गया। विधानसभा के बाहर राजेंद्र गुढ़ा ने रोते हुए कहा कि उनके साथ विधानसभा में मारपीट हुई।