आपणी हथाई न्यूज, सुपरस्टार अक्षय कुमार की नई फ़िल्म ओह माय गॉड 2 को 11 अगस्त को सन्नी देओल की ग़दर 2 के सामने रिलीज होना है। फ़िल्म का कंटेंट रिलिजियस होने के कारण अक्षय की नई फिल्म को अब तक सेंसर बोर्ड से पास होने का सर्टिफिकेट नही मिला है। आदिपुरुष फ़िल्म के विवाद के बाद अब सेंसर बोर्ड पब्लिक और मीडिया के सामने अपनी किरकिरी नहीं करवाना चाहता है, इसलिए ओह माय गॉड 2 के कंटेंट को बारीकी से अध्ययन किया जा रहा है।
अब खबर आई है कि ओह माय गॉड 2 को सेंसर बोर्ड की रिवाइजिंग कमेटी ने फ़िल्म ने 20 कट लगाने की सिफारिश की है। कमेटी ने फ़िल्म को अडल्ट कैटेगरी में डालने की सलाह दी है,मतलब ओह माय गॉड को A सर्टिफिकेट दिए जाने की सलाह दी गई है।
फ़िल्म का कंटेंट सेक्स एजुकेशन पर भी बेस्ड है, इसलिए A कैटेगरी देने की सिफारिश की गई है। अब तक सेंसर बोर्ड ने फाइनल निर्णय नही लिया है, फ़िल्म को कम्प्लीट क्लीरेन्स 31 जुलाई तक मिल सकती है। सेंसर बोर्ड की मंजूरी के बिना फ़िल्म के प्रचार- प्रसार पर भी फर्क पड़ रहा है। ओह माय गॉड की यूनिट A सर्टिफिकेट के पक्ष में नही है। फ़िल्म मेकर्स का तर्क है कि फ़िल्म के पहले पार्ट को बच्चों ने खूब पसंद किया था,इसलिए एडल्ट एडवाइजरी सही निर्णय नही होगा। अंतिम फैसला अगले एक हफ्ते में हो जाएगा लेकिन सेंसर बोर्ड से हरी झंडी मिलने की देरी के कारण ओह माय गॉड की रिलीज और प्रमोशन में देरी हो रही है, जबकि अक्षय के सामने सन्नी देओल की बहुत ज्यादा हाइप्ड ग़दर 2 है। सेंसर बोर्ड और सन्नी देओल दोनों आगामी दिनों में अक्षय कुमार के लिए परेशानी का सबब बन रहेंगे।
मनोज रतन व्यास