आपणी हथाई न्यूज़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक बार फिर राजस्थान के दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर जानकारी दी कि उनका कार्यक्रम में उनके 3 मिनट के संबोधन देने के कार्यक्रम को हटा दिया गया है। मुख्यमंत्री द्वारा ट्वीट किए जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यालय से एक ट्वीट आया इसमें यह जानकारी दी गई कि प्रोटोकॉल के तहत आपका कार्यक्रम में संबोधन रखा गया है लेकिन मुख्यमंत्री कार्यालय से जानकारी मिली कि आप कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हो पाएंगे।
प्रधानमंत्री कार्यालय से आए ट्वीट के बाद एक बार फिर मुख्यमंत्री गहलोत ने ट्वीट कर लिखा कि,’ माननीय प्रधानमंत्री जी, आपके कार्यालय ने मेरे ट्वीट पर संज्ञान लिया परन्तु संभवत: उन्हें भी तथ्यों से अवगत नहीं करवाया गया है।भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय से भेजे गए प्रस्तावित मिनट टू मिनट कार्यक्रम में मेरा संबोधन रखा गया था। कल रात को मुझे पुन: अवगत करवाया गया कि मेरा संबोधन नहीं होगा।मेरे कार्यालय ने भारत सरकार को अवगत करवाया था कि डॉक्टर्स की राय के अनुसार पैर में लगी चोट के कारण मैं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से कार्यक्रम में शामिल रहूंगा एवं मेरे मंत्रिगण कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे।अभी भी मैं राजस्थान के हित के इस कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नॉन इनटरेक्टिव मोड पर शामिल रहूंगा।आपके संज्ञान के लिए पूर्व में प्राप्त मिनट टू मिनट एवं मेरे कार्यालय से भेजा गया पत्र साझा कर रहा हूं।”