आपणी हथाई न्यूज, देश में वैसे तो चुनाव साल भर होते है मगर इस बार इसी वर्ष राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने है। उसी को लेकर एक सर्वे सामने आया है जिसमे मौजूदा सत्ता रूढ़ गहलोत सरकार फिर से वापस नही आ रही है।
दरअसल, एबीपी-सी वोटर के ओपिनियन पोल में सवाल किया गया था जिसमें कौनसी बड़ी पार्टी बनकर सामने आएगी, कौन इस चुनाव में सत्ता की कुर्सी पर काबिज होगा सवाल था। इसी सवाल को लेकर किये गए सर्वे में राजस्थान के आगामी चुनाव से पहले परिणाम चौंकाने वाले सामने आए है।
सर्वे के अनुसार राजस्थान में एक बार फिर बीजेपी की सरकार बन सकती है और सीएम अशोक गहलोत को अपनी कुर्सी छोड़नी पड़ सकते हैं इस सर्वे में बीजेपी को 109 से 119 के बीच सीटें मिलने की संभावना है वही कांग्रेश 78 से 88 सीटों पर सीमित सकती है इस सर्वे के हिसाब से थर्ड फ्रंट या यूं कहे की अन्य दलों को 1 से 5 सीटों पर ही संतोष करना पड़ेगा। इस सर्वे में करीब 14 हजार लोगों ने भाग लिया है।
वही बात करें राजस्थान लोकतांत्रिक पार्टी के मुखिया हनुमान बेनीवाल की तो इस सर्वे में हनुमान बेनीवाल किंग मेकर साबित होते नजर नहीं आ रहे हैं। इस सर्वे में बीजेपी को 46 प्रतिशत वोट शेयर मिलने का अनुमान है वही कांग्रेस का वोट शेयर 41 प्रतिशत बताया जा रहा है।
कुल मिलाकर इस सर्वे ने बीजेपी की बल्ले बल्ले कर दी है। वही गहलोत इन दिनों लाल डायरी और मंत्रियों की बयानबाजी में उलझे नजर आ रहे है। बरहाल चुनाव अभी थोड़ी दूर है अगर राजस्थान की पार्टियां थोड़ी मेहनत करें तो शायद परिणाम कुछ और भी हो सकते हैं।