आपणी हथाई न्यूज,कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग, राजस्थान सरकार एवं कल्पना संगीत एवं थियेटर संस्थान, बीकानेर के संयुक्त तत्वावधान में प्रथम तीन दिवसीय राष्ट्रीय बाल रंग उत्सव-2023 का आयोजन दिनांक 29, 30 व 31 जुलाई 2023 को स्थानीय रेलवे प्रेक्षागृह, बीकानेर में किया जायेगा ।
तीन दिवसीय इस राष्ट्रीय स्तर के आयोजन में नाटक, संगीत व नृत्य की प्रस्तुतियाँ होंगी तो साथ ही बाल नाट्य प्रशिक्षण कार्यशाला व रंग संवाद के आयोजन भी होंगे। जहाँ एक ओर विख्यात साहित्यकार पद्मश्री विजयदान देथा की कहानी पर आधारित नाटक अनोखा पेड़ का मंचन जयपुर की युवा रंग निर्देशिका प्रियदर्शिनी मिश्रा के निर्देशन में, अहमदाबाद के प्रसिद्ध नाटककार व बाल रंग निर्देशक वाल्टर पीटर के निर्देशन ने उनका चर्चित नाटक ला पोला का मंचन होगा तो वहीं दूसरी ओर पूना के कलाकार राजू भाट व पार्टी द्वारा कठपुतली शो, चैतन्य सहल का गायन, जादूगर रेकलेस का मायाजाल, मयंत्र खत्री का गिटार वादन व अन्य स्थानीय बाल कलाकारों की प्रस्तुतियों के साथ बीकानेर की आर.एस.वी. स्कूल व श्री जैन पब्लिक स्कूल व अन्य विद्यालयों द्वारा बाल नाट्य प्रस्तुतियाँ दी जाएगी। समारोह में विशिष्ट पेशकश सेवा आश्रम बीकानेर के दिव्यांग बाल कलाकारों की प्रस्तुति रहेगी।
कार्यक्रम संयोजक सुनीलम ने बताया कि कार्यक्रम प्रतिदिन शाम 5 बजे आयोजित होंगे तथा नाट्य कार्यशाला प्रतिदिन 9 से 11 बजे जयपुर के बाल रंग गुरू गगन मिश्रा के निर्देशन में होगी। समारोह में राजस्थान विश्वविद्यालय के नाट्य विभाग के सहायक आचार्य कपिल शर्मा व राजस्थान संगीत नाटक युवा पुरस्कार विजेता अभिषेक मुद्गल का बाल कलाकारों के साथ रंग संवाद भी होगा। कलाकारों के दल 28 तारीख को बीकानेर पहुंच जायेंगे।