आपणी हथाई न्यूज,बॉलीवुड में सुपरहिट फिल्में अरबों रुपए का बिजनेस करती है। इन फिल्मों को बनाने वाले फ़िल्म निर्माता भी फिल्मों की सक्सेस से काफी मालामाल होते है। बॉलीवुड के कई फ़िल्म निर्माताओं की सम्पति बड़े बड़े सुपरस्टार्स से भी ज्यादा है। आम तौर पर बॉलीवुड के बड़े फ़िल्म निर्माताओं में आदित्य चोपड़ा, भूषण कुमार, करण जौहर, साजिद नाडियाडवाला, एकता कपूर आदि का नाम शुमार होता है,लेकिन इन सबसे इतर बॉलीवुड का सबसे अमीर फ़िल्म निर्माता कोई और ही है।
ये फ़िल्म निर्माता मीडिया से दूरी बनाए रखता है। इस फ़िल्म निर्माता की कुल सम्पति 12 हजार 800 करोड़ रुपए है और नाम है रॉनी स्क्रूवाला। रॉनी ने सबसे पहले टूथब्रश बिजनेस 70 के दशक में शुरू किया था। उसके बाद रॉनी ने 1981 में केबल टीवी के बिजनेस में कदम रखा और सफलता प्राप्त की। रॉनी ने उसके बाद यूटीवी की स्थापना की और अनेक टीवी शोज और दर्जनों फिल्मों का निर्माण किया। लाइमलाइट से दूर रहने वाले रॉनी दूसरे पारसी बिजनेसमैन की तरह स्मार्ट बिजनेसमैन है। रॉनी ने यूटीवी के नाम से कई टीवी चैनल भी शुरू किए। रॉनी के साथ ही अरसे तक विद्या बालन के पति सिद्धार्थ रॉय कपूर भी जुड़े रहे। बाद में रॉनी ने यूटीवी को डिज्नी वर्ल्ड को बेच दिया। डिज्नी ने रॉनी को यूटीवी के शेयर के बदले मोटा पैसा दिया। लंबे गेप के बाद रॉनी ने फिर से बॉलीवुड में कदम रखा है। रॉनी ने एक नए बैनर RSVP की शुरुआत की है।रॉनी ने ही उरी द सर्जिकल स्ट्राइक जैसी फिल्म बनाई है। जल्द ही रॉनी की सैम बहादुर,द इम्मोर्टल अश्वत्थामा जैसी फिल्में रिलीज होने वाली है। रॉनी ने ही जोधा अकबर,स्वदेश,चेन्नई एक्सप्रेस, फैशन,बर्फी जैसी दर्जनों फिल्में बनाई है।
आम धारणा से इतर रॉनी से काफी पीछे 7500 करोड़ की सम्पति के साथ यशराज बैनर के आदित्य चोपड़ा का नाम बॉलीवुड के अमीरों की सूची में दूसरे नम्बर पर है। तीसरे स्थान पर इरोज इंटरनेशनल के किशोर लुल्ला 7400 करोड़ की सम्पति के साथ बॉलीवुड के बड़े निर्माताओं की लिस्ट में शामिल है। करण जौहर 1700 करोड़ की नेट वर्थ के साथ इस लिस्ट में चौथे स्थान पर है। पांचवे स्थान पर शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान 1500 करोड़ की सम्पति की मालिक है। साजिद नाडियाडवाला, एकता कपूर और टी सीरीज के भूषण कुमार की सम्पति भी एक हजार करोड़ से ज्यादा की सम्पति के मालिक है।
मनोज रतन व्यास