आपणी हथाई न्यूज़, दुनिया के नक्शे से कोविड अब भी पूर्ण रूप से खत्म नही हुआ है। चीन में अप्रत्याशित रूप से कोविड केसेज आ रहे है। इजरायल में एक नए कोविड वेरिएंट आने की भी पुष्टि हुई है। भारत मे भी प्रतिष्ठित संस्थान आईआईटी कानपुर ने जून में कोविड की चौथी लहर आने की संभावना व्यक्त की है। आईआईटी कानपुर की स्टडी में कोविड की चौथी लहर भारत में करीब चार महीने रहने तक की भविष्यवाणी की गई है। भारत मे कोविड की पहली और दूसरी लहर ने आम लोगो की हेल्थ को काफी नुकसान पहुंचाया था। तीसरी लहर का इम्पेक्ट भारत मे इतना नही हुआ था। इस वक्त चीन के 11 शहरों में कोविड कहर मचा रहा है। दो महीने बाद भारत में कोविड की चौथी लहर आने की प्रिडिक्शन भले ही कानपुर आईआईटी ने किया हो,लेकिन देश भर की अधिकांश आबादी वैक्सिनेटेड होने के कारण हेल्थ के एक्सपर्ट मान कर चल रहे है कि कोविड की चौथी लहर का विशेष प्रभाव भारत पर नही पड़ेगा।
मनोज रतन व्यास