आपणी हथाई न्यूज़, कभी एनडीए का हिस्सा रहे सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर फिर से एनडीए में शामिल हो सकते है। ओमप्रकाश राजभर ने यूपी विधानसभा चुनाव अखिलेश यादव के साथ गठबंधन कर लड़ा था। राजभर की पार्टी के 6 सदस्य यूपी विधानसभा चुनाव जीते है। राजभर पहले भी योगी आदित्यनाथ के साथ काम कर चुके है। राजभर ने पिछड़ी जाति के आरक्षण मुद्दे पर बीजेपी से किनारा कर लिया था। यूपी चुनावों के रिजल्ट के बाद यूपी की सियासत में फिर बड़ा उलटफेर हो रहा है। सूत्रों के अनुसार राजभर गृहमंत्री अमित शाह से मिल चुके है। राजभर स्वयं यूपी के नव शपथग्रहण में मंत्री पद की शपथ ले सकते है। भाजपा ने राजभर को आगामी लोकसभा चुनावों के मध्येनजर रखते हुए पिछड़े वोटों को और भी लामबंद करने के लिए राजभर को शामिल करने का मन बनाया है। सनद रहे यूपी चुनावी प्रचार के दौरान राजभर ने योगी आदित्यनाथ को चुनाव बाद में भीख मंगवाने की बात कही थी।
मनोज रतन व्यास