आपणी हथाई न्यूज़, अपराधियों में भय व आमजन में विश्वास की उक्ति के साथ बीकानेर रेंज पुलिस एक्शन मोड मे नजर आ रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस महा निरीक्षक के निर्देशन में आज 1575 पुलिस अधिकारियों एवं जवानों की 354 अलग-अलग 1462 स्थानों पर एक साथ कार्रवाई कर 764 अपराधियों को अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार किया है। पुलिस महानिरीक्षक के निर्देशन में पूर्व में भी बीकानेर रेंज पुलिस द्वारा ऐसी कार्यवाही की गई थी।
जानकारी के अनुसार ताजा कार्रवाई में पुलिस के अधिकारियों एवं जवानों द्वारा कार्रवाई कर 764 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान पुलिस ने 179 स्थाई वारंटी, इनामी अपराधी, गिरफ्तारी वारंट में वांछित अपराधियों को पकड़ा है वही। लोक शांति भंग करने, शराब पीकर लोगों को परेशान करने वाले, सार्वजनिक स्थानों पर झगड़ा करने वाले 379 बदमाशों व असामाजिक तत्व को गिरफ्तार किया गया है। इसी तरह अजमानतीय अपराधों में वांछित 53 अपराधियों को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस द्वारा आर्म्स एक्ट में कार्रवाई करते हुए पांच प्रकरण दर्ज कर पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। इन आरोपियों से फायर हथियार,कारतूस, और एक धारदार हथियार बरामद किए गया है।
पुलिस द्वारा एनडीपीएस एक्ट के तहत 34 प्रकरण दर्ज कर 39 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है साथ ही अवैध शराब को लेकर 58 प्रकरण दर्ज कर 46 अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। पुलिस ने जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई कर 57 अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 94,325 रुपए बरामद किए हैं।