आपणी हथाई न्यूज़, राजस्थान संगीत नाटक अकादमी, जोधपुर एंव उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, प्रयागराज के संयुक्त तत्वावधान में चार दिवसीय मरु नाट्य महोत्सव का आयोजन 22 से 25 2022 तक टी एम ऑडिटोरियम, बीकानेर में किया जाएगा।
अकादमी सचिव अनिल कुमार जैन ने बताया कि कोविड-19 गाइडलाइन की पालना के अनुसार कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
समारोह के प्रथम दिन विवेचना रंग मंडल, जबलपुर के नाटक निठल्ले की डायरी का मंचन अरुण पांडे के निर्देशन में किया जाएगा, दूसरे दिन 23 मार्च को दी राइजिंग सोसायटी ऑफ आर्ट एंड कल्चर, भोपाल के नाटक *आई एम सुभाष* का मंचन दिनेश नायर के निर्देशन में, चौथे दिन 24 मार्च को दी परफॉर्मर्स कलचरल सोसायटी, उदयपुर के नाटक *वृहन्नला* का मंचन कविराज लाइक के निर्देशन में होगा तथा समारोह में समापन पर 25 मार्च को थिएटर फ़ॉर थिएटर, चंडीगढ़ के नाटक शहीद उधम सिंह आज़ाद के मंचन से होगा, जिसका निर्देशन सुदेश शर्मा द्वारा किया गया है।
समारोह में प्रवेश निःशुल्क रहेगा।