आपणी हथाई न्यूज,इस साल अक्टूबर-नवम्बर में भारत में क्रिकेट वन डे वर्ल्ड कप का आयोजन होना है। वर्ल्डकप का आगाज 5 अक्टूबर से होगा। कुल 46 दिनों तक वन डे वर्ल्डकप भारत में चलेगा जिसमें टोटल 48 मैच खेले जाएंगे। आईसीसी ने वन डे वर्ल्डकप के घोषित शेड्यूल में आज बड़ा फेरबदल कर दिया है। आज आईसीसी ने वन डे वर्ल्डकप के कुल 9 मैचों की तारीखें बदल दी है। अब भारत और पाकिस्तान का अहमदाबाद में मैच 15 अक्टूबर की जगह 14 अक्टूबर को 2023 को खेला जाएगा। आईसीसी ने पाकिस्तान के तीन और भारत के दो मैचों को अब री रीशेड्यूल कर दिया है। भारत का नीदरलैंड के खिलाफ मैच अब 11 की जगह 12 नवम्बर को बेंगलुरु में खेला जाएगा। बांग्लादेश और इंग्लैंड के भी तीन मैचों की तारीख बदल दी गई है। इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच कोलकाता में मैच अब 11 नवम्बर को कोलकाता में खेला जाएगा। 12 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया और अफ्रीका के बीच मैच लखनऊ में होगा। पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच मैच हैदराबाद में 10 अक्टूबर को खेला जाएगा। 10 अक्टूबर को ही इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच धर्मशाला में होगा। वर्ल्डकप के अधिकांश मैच डे नाईट होंगे। मैच दोपहर 2 बजे से शुरू होंगे।
मनोज रतन व्यास