आपणी हथाई न्यूज़, संभाग के सबसे बड़े अस्पताल पीबीएम में मरीजों और उनके परिजनों के लिए गोमा देवी चमड़िया फाउंडेशन द्वारा बनाई गई प्राकृतिक शीतल जल की प्याऊ का शुभारंभ किया गया। तिरंगे रंग में रंगी यह प्याऊ पीबीएम में शुद्ध प्राकृतिक पेयजल के साथ-साथ आकर्षण का केंद्र भी बनी हुई है।
तिरंगे रंग में रंगी इस प्याऊ में मटकी के शीतल जल की व्यवस्था की गई है। प्याऊ में लगभग सौ मटकिया रखी गई है यह मटकिया नापासर और पीलीबंगा से मंगवाई गई है। आज प्याऊ के उद्घाटन समारोह में पीबीएम अधीक्षक परमिंदर सिरोही और सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर मोहम्मद सलीम शामिल हुए डॉक्टर सलीम और डॉक्टर सिरोही ने अपने हाथों से वहां मौजूद लोगों को प्राकृतिक शीतल जल पिलाकर प्याऊ का उद्घाटन किया। इस दौरान गोमा देवी चमड़िया फाउंडेशन के सुनील कुमार चमड़िया,अनिल कुमार चमड़िया, भंवर लाल जोशी, मुकेश छिंपा,सीएस नितेश रंगा और मारवाड़ जन सेवा समिति के रमेश व्यास मौजूद रहे।