आपणी हथाई न्यूज़, आज़ादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत बैंक ऑफ इंडिया द्वारा सोमवार को कस्टमर आउटरीच प्रोग्राम तथा डॉक्टर्स मीट का आयोजन क्षेत्रीय कार्यालय में हुआ।
आंचलिक प्रबन्धक वैभव आनंद ने बताया कि बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा क्षेत्रीय कार्यालय में 39 केंद्रों पर एक साथ श्रीगंगानगर , हनुमानगढ़ , सीकर, झुन्झुनू एवं अलवर सेन्टर पर भी इसी तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
क्षेत्र प्रबंधक डॉ. भँवरलाल हर्ष ने कहा कि बैंक देश की आर्थिक प्रगति का इंजन है। बैंक से ग्राहक अपनी आवश्यकता के अनुरूप ऋण लेकर समृद्ध बनें एवं समय पर ऋण का भुगतान करके अपनी अच्छी शाख बनाएं।
हर्ष ने बताया कि बीकानेर क्षेत्र कार्यालय के अंतर्गत आने वाली सभी 39 शाखाओं द्वारा आउटरीच प्रोग्राम के दौरान किसानों को 2 करोड़ 80 लाख, व्यवसाइयों को 2 करोड़ 18 लाख, आवास एवं वाहन ऋण के रूप में 2 करोड़ 65 लाख रुपए स्वीकृत कर वितरित किए गए । इस प्रकार कुल मिलाकर 7 करोड़ 92 लाख रु के ऋण स्वीकृत कर संवितरित किए गए । बीकानेर शहर स्थित शाखाओं द्वारा बैंक की आवास, वाहन, लघु एवं मध्यम इकाइयों एवं कृषि क्षेत्र में 2 करोड़ 75 लाख रुपए के ऋण स्वीकृत एवं 85 लाख रुपए के ऋण मौके पर ही वितरित किये गये I
इस अवसर पर डॉ.हर्ष ने कोरोना काल के दौरान डॉक्टर्स द्वारा समाज को प्रदान की गई सेवाओं के लिए डॉक्टर्स का आभार व्यक्त किया गया।
कार्यक्रम एवं डॉक्टर्स मीट मे एसएमईयूसी शाखा के वरिष्ठ प्रबन्धक सुरेश कुमार द्वारा, लोकेश सोलंकी, गौरव चावला और संदीप काला द्वारा विभिन्न ऋण के बारे में जानकारी दी।
कार्यक्रम मे बैंक ऑफ इंडिया के कार्यपालक निदेशक एम कार्तिकेयन , एनबीजी नॉर्थ –1 के महाप्रबन्धक अरुण कुमार जैन ,आंचलिक प्रबन्धक वैभव आनंद भी वर्चुअल मीटिंग के जरिए मौजूद रहे।
डॉक्टर्स मीट में डॉ सी एस मोदी , डॉ अबरार अहमद, डॉ रजनीश शर्मा , डॉ मुकेश राघव , डॉ जितेंद्र आचार्य , डॉ राजीव नारायण पुरोहित, डॉ डी पी श्रीमाली , डॉ सुनील हर्ष , डॉ अच्युत त्रिवेदी, डॉ मनोहर सैन, डॉ मीनाली जैन , डॉ ऋतु आदि उपस्थित रहेI वरिष्ठ प्रबंधक डॉ विष्णु कुमार गोयल ने धन्यवाद ज्ञापित किया।