आपणी हथाई न्यूज़,स्वतंत्रता दिवस के अवसर परदिनांक 15 अगस्त 2023 को विंग्स इंटरनेशनल स्कूल में स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया । ध्वजारोहण के बाद सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ और उसके बाद स्कूल के छात्र छात्राओं के द्वारा देशभक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई । इसके साथ ही सत्र 2022-23 में बोर्ड कक्षा 5, 8 एवम 10 में उच्च अंक प्राप्त छात्र-छात्राओं को माननीय शिक्षा मंत्री BD कल्ला साहब, IAS यक्ष चौधरी, ADEO सुनील जी बोड़ा, नेशनल करियर काउंसलर डॉ. चंद्र शेखर जी श्रीमाली एवम आकाश कोचिंग के अशोक स्वामी द्वारा सम्मानित किया गया।
प्रधानाचार्य श्रीमती ज्योति खत्री ने बताया कि दसवीं कक्षा में 97% अंक लाने वाली मिताली स्वामी को प्रशस्ति पत्र एंड गोल्ड मेडल के साथ राशि 21000 का चेक एवं 91 परसेंट लाने वाले आदित्य प्रजापत को गोल्ड मेडल एवं प्रशस्ति पत्र के साथ राशि 11000 का चेक अतिथियों द्वारा प्रदान किया गया एवम साथ ही 10वी के सभी शिक्षको को नगद राशि देकर प्रोत्साहित किया गया।निदेशक नरोत्तम स्वामी ने आगामी सत्र में 10वीं बोर्ड परीक्षा में राजस्थान में टॉप 5 अंक लाने वाले बच्चों को 1,11,111 एवं बीकानेर जिले में टॉप फाइव में आने वाले बच्चों को ₹51,000 देने की घोषणा की।conti..
संचालक सोमेश्वर स्वामी ने उपस्थित सभी अतिथियों, अभिभावकों एवम छात्र-छात्राओं का आभार जताया एवं अच्छे रिजल्ट के लिए समस्त स्टाफ मेंबर्स का धन्यवाद ज्ञापित किया । तथा कक्षा 11वी कला संकाय में CLAT एवम SSC की तैयारी के बारे में जानकारी दी। मंच का संचालन महेश गौड़ एवं प्रियांशी ने किया।